फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने 510 ग्राम गांजा सहित महिला को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 510 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सेक्टर-56 स्थित आसियाना झुग्गियों के पास दबिश दी, जहां महिला नशा बेचने के इरादे से मौजूद थी। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि महिला ने यह गांजा बदरपुर बॉर्डर के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था, जिसमें से कुछ नशा पहले ही बेचा जा चुका था। आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।