अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के तहत गीता के संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग ने ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ नाम से ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में नागरिक, विद्यार्थी और युवा 40 सेकंड तक का वीडियो बनाकर अपनी पसंद का श्लोक और उससे जुड़ा जीवन अनुभव साझा कर सकते हैं।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि वीडियो में प्रतिभागी यह भी बताएंगे कि चुना हुआ श्लोक उनके जीवन को किस प्रकार दिशा देता है और उससे मिलने वाली प्रेरणा क्या है। तैयार वीडियो shlokagita@gmail.com पर नाम, फोन नंबर और स्थान की जानकारी के साथ भेजना होगा।
चयनित वीडियो विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘My Favourite Shloka in Gita’ श्रृंखला के रूप में प्रकाशित किए जाएंगे और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रविष्टियां 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक ही मान्य रहेंगी।
डीआईपीआरओ राकेश गौतम ने बताया कि जिले में 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चार दिवसीय गीता महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान गीता विषय पर सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ और जागरूकता आधारित आयोजन होंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं और समाज को गीता के अनंत संदेश से जोड़ना है।

