पलवल में जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत किसानों और खेतिहर मजदूरों को आर्थिक सहायता के चेक दिए गए
पलवल में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। हरियाणा सरकार के खेल एवं कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम की माता रतना देवी ने लाभार्थियों को चेक सौंपे।
सांप के काटने से गांव गुरवाड़ी निवासी सुरेश की मृत्यु पर परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता दी गई। वहीं कृषि कार्य के दौरान घायल हुए गांव ढाढोता निवासी नीरज को एक उंगली कटने पर 37,500 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि यह योजना दुर्घटनाओं के समय किसानों और खेतिहर मजदूरों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देती है। योजना के तहत मृत्यु, पूर्ण या आंशिक अपंगता की स्थिति में निर्धारित राशि प्रदान की जाती है, जिससे प्रभावित परिवारों को सहारा मिल सके।