सैन समाज के स्थापना दिवस पर संबोधित करते डॉ. अरविंद शर्मा
गोहाना में आयोजित सैन समाज के स्थापना दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने शिक्षा को गरीब परिवारों की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने सैन धर्मशाला में विकास कार्यों के लिए 21 लाख रुपये और लाइब्रेरी स्थापना हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।