फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने NIT-1 इलाके की जूते/चप्पल की दुकान में काम करने वाले केवल किशन भाटिया की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, हेमंत भाटिया ने शिकायत दी कि उनके पिता केवल किशन भाटिया और आरोपी प्रशांत के बीच दुकान में विवाद हुआ। विवाद के दौरान घायल हुए केवल किशन की मौत हो गई।
क्राइम ब्रांच DLF ने प्रशांत (26, निवासी नंगला इंक्लेव पार्ट 2) को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों ही दुकान में काम करते थे और किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें हिंसा की वजह से केवल किशन भाटिया की मृत्यु हो गई।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

