ऑपरेशन आघात 3.0 के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा की गई सघन जांच व गिरफ्तारी अभियान
दिल्ली में नए वर्ष से पहले सुरक्षा कड़ी करते हुए पुलिस ने Operation Aaghat 3.0 अभियान चलाया। साउथ-ईस्ट जिला पुलिस टीमों ने संगठित अपराध में शामिल लोगों और आदतन अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया, अवैध हथियार, शराब और नशे का सामान जब्त किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच और चोरी का सामान बरामद कर कार्रवाई आगे बढ़ाई गई।