फरीदाबाद | हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत फरीदाबाद पुलिस ने अवैध नशा और शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में बड़ी सफलता हासिल की है।
19 दिसंबर को पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर 3.870 किलोग्राम गांजा, 4.55 ग्राम स्मैक और 112 बोतल अवैध शराब बरामद की। क्राइम ब्रांच डीएलएफ, एनआईटी, थाना सूरजकुंड, खेड़ीपुल व अन्य पुलिस इकाइयों ने संयुक्त कार्रवाई कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अवैध नशे और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।