फरीदाबाद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाया गया विशेष पुलिस अभियान
फरीदाबाद, 19 दिसंबर। हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत फरीदाबाद पुलिस ने बीते 18 दिनों में अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर 1 दिसंबर से शुरू हुए इस अभियान में शहर के 876 स्थानों पर दबिश दी गई।
कार्रवाई के दौरान 122 मुकदमे दर्ज कर 146 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अवैध हथियार, मादक पदार्थ, शराब और जुए से जुड़ा भारी सामान जब्त किया। इसके साथ-साथ फरीदाबाद पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए सर्द मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए और झुग्गी क्षेत्रों में बच्चों को जूते-चप्पल भी प्रदान किए। अभियान को अपराध नियंत्रण के साथ सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण माना जा रहा है।