फरीदाबाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने अपराध जगत में मजबूत दबदबा कायम किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 23 नवंबर को एक और आरोपी को अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। अपराध शाखा AVTS सिकरोना की टीम ने दिल्ली के शास्त्री पार्क निवासी मोहम्मद दानिश को सेक्टर 58 से काबू किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी फरीदाबाद में एक व्यक्ति को अवैध पिस्टल बेच चुका था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
अभियान की प्रगति पर जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 20 दिनों में ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान अवैध हथियारों की बड़ी मात्रा बरामद हुई है। पुलिस ने इस अवधि में 17 देसी कट्टे, 3 देसी पिस्टल और 38 जिंदा कारतूस जब्त कर 28 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन की शुरुआत से अब तक 95 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तारियों का बढ़ता आंकड़ा अपराधियों में दहशत का कारण बन गया है। तिगांव थाना क्षेत्र में एक और मामला सामने आया, जहां मझांवली रोड पर सड़क किनारे पॉलिथीन में 22 जीवित कारतूस पड़े मिले। पुलिस ने कारतूस कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

