विधायक हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का शुभारंभ किया
पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों ने संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का बड़ा मंच है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अच्छे संस्कार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भविष्य को दिशा देते हैं।
उन्होंने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा, “बिना खाए रह लेना, पर बेटियों को बिना पढ़ाए मत रखना,” और बताया कि सरकार लाड़ो लक्ष्मी समेत कई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव डॉ. सुषमा गुप्ता ने बाल महोत्सव को बच्चों की प्रतिभा संवारने का सशक्त माध्यम बताया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने बताया कि 4 से 6 दिसंबर तक विविध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, परिषद प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।