मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करती अनु वत्स
पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में जारी तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल महोत्सव के दूसरे दिन बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की पत्नी अनु वत्स मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
अनु वत्स ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के भीतर छिपे हुनर को सामने लाने का मजबूत अवसर है, जहाँ मंच के माध्यम से बच्चे आत्मविश्वास, साहस और रचनात्मकता विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रस्तुतियों में देश की सांस्कृतिक विविधता की झलक स्पष्ट दिखी, जो बच्चों की गहरी समझ और तैयारी को दर्शाती है।
प्रतिभागियों ने “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” का संदेश देकर सामाजिक जागरूकता का भी परिचय दिया।
कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण परिषद की भूमिका की प्रशंसा करते हुए अनु वत्स ने कहा कि परिषद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से ऐसे अवसर उपलब्ध कराती है, जिनसे बच्चे राज्य स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं।
इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।