उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने डीटीपी को नोटिस जारी किया
पलवल के उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में सख्त कार्रवाई का संदेश दिया। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को अनाधिकृत कॉलोनियों की रिपोर्ट समय पर न भेजने पर “कारण बताओ” नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध या अनधिकृत कॉलोनियों का विकास नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए सभी संबंधित विभाग सतर्क रहें और अवैध निर्माण तुरंत ध्वस्त करवाएं। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे मेहनत की कमाई को अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें।
उपायुक्त ने नियंत्रित क्षेत्रों में बिना अनुमति भूमि विभाजन, निर्माण या सड़क निर्माण को नियंत्रित क्षेत्र अधिनियम का उल्लंघन बताया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बैठक में एसडीएम हथीन, डीआरओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।