भूमि पूजन समारोह में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम
पलवल जिले के गांव बघौला में हरियाणा संस्कृति विद्यापीठ के भूमि पूजन समारोह का आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर हरियाणा सरकार के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के बीच भूमि पूजन कर विद्यापीठ की औपचारिक स्थापना की शुरुआत की गई।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सभ्यता की आत्मा संस्कृत भाषा और वैदिक परंपराओं में समाहित है। उन्होंने कहा कि यह विद्यापीठ भारतीय संस्कृति, संस्कार और ज्ञान परंपरा के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। ऐसे संस्थान युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में तकनीकी और भौतिक विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक चेतना और भारतीय जीवन दर्शन को जीवित रखना अत्यंत आवश्यक है। हरियाणा संस्कृति विद्यापीठ इसी उद्देश्य को साकार करने का माध्यम बनेगा।
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध यह विद्यापीठ संस्कृत शिक्षा, वैदिक अध्ययन, योग, आयुर्वेद, दर्शन और भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न आयामों पर केंद्रित रहेगा। यहां विद्यार्थियों को न केवल शास्त्रों का ज्ञान दिया जाएगा, बल्कि उनमें अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक दायित्व की भावना भी विकसित की जाएगी।
गौरव गौतम ने कहा कि गांव बघौला में स्थापित होने वाला यह संस्थान हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षाविदों, समाजसेवियों और ग्रामीणों ने इसे भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण की मजबूत नींव बताते हुए इस पहल की सराहना की।