पलवल, 17 दिसंबर।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पलवल जिले में भूजल गुणवत्ता सुधार और हथीन क्षेत्र में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए केंद्रीय भूमि जल बोर्ड से विशेष सहयोग की अपील की है। यह अपील राष्ट्रीय जलभृत मानचित्रण, प्रबंधन योजना एवं आंकड़ा प्रसार विषय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान की गई।
उपायुक्त ने कहा कि पलवल में भूजल में टीडीएस का स्तर चिंताजनक है, जिसे नियंत्रित करने के लिए वैज्ञानिक उपायों की आवश्यकता है। वहीं हथीन खंड में हजारों एकड़ भूमि जलभराव से प्रभावित है, जिसके लिए निकासी और पुनर्भरण की दीर्घकालिक योजना तैयार की गई है।
उन्होंने जल संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान हथीन खंड की शोध पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर भूजल प्रबंधन पर विस्तृत मंथन किया।