पलवल में जीरामजी योजना पर प्रेसवार्ता करते मंत्री विपुल गोयल
पलवल में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने वीबी–जीरामजी योजना को ग्रामीण भारत के लिए एक नई रोजगार क्रांति बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लक्ष्य हर ग्रामीण परिवार को सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध कराना और गांवों को आत्मनिर्भर बनाना है। योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को 125 दिनों तक रोजगार देने की गारंटी दी गई है।
मंत्री गोयल ने स्पष्ट किया कि यह योजना पारदर्शिता, तकनीक और जनभागीदारी पर आधारित है। मजदूरी भुगतान में देरी होने पर मुआवजे का प्रावधान किया गया है। ग्राम पंचायतों को अधिक अधिकार देकर गांवों की विकास योजनाएं स्थानीय स्तर पर तय की जाएंगी। महिलाओं के लिए स्किल सेंटर और ग्रामीण हाट विकसित किए जाएंगे। उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जीरामजी योजना मनरेगा से अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त है।