छात्रों ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया
पलवल में आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल की चेयरपर्सन अनु वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को समाज सेवा, अनुशासन और स्वस्थ जीवन के महत्व पर प्रेरित किया। शिविर में 10 विद्यालयों के 97 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार प्राप्त किए। विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा मुक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना था।