मंत्री विपुल गोयल द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करते हुए।
हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने सामाजिक समानता, अहिंसा और आर्थिक समरूपता के मूल्यों से समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने ‘एक रुपया, एक ईंट’ के विचार से पूरे समाज को आपसी सहयोग के सूत्र में बांधने का कार्य किया।
पलवल के ओमेक्स सिटी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में महाराजा अग्रसेन की भव्य प्रतिमा के अनावरण अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज की पहचान सेवा, सहयोग और सद्भाव से है। उन्होंने समाजसेवा को आत्मिक शांति का माध्यम बताते हुए जरूरतमंदों की सहायता को निरंतर जारी रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मंत्री ने सेवा सदन के लिए 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और समाज को मजबूत, समृद्ध और समावेशी बनाने की प्रेरणा देते हैं।