पलवल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करते न्यायिक अधिकारी
पलवल, 13 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार पलवल जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्ष राज गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
राष्ट्रीय लोक अदालत जिला अदालत पलवल, होडल और हथीन में लगाई गई, जहां कुल 18,805 लंबित मामलों में से 10,091 मामलों का तत्काल निपटारा किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के सचिव हरीश गोयल के नेतृत्व में गठित विभिन्न न्यायिक पीठों ने मामलों की सुनवाई की। लोक अदालत के माध्यम से मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा, बैंक रिकवरी, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस, श्रम विवाद, बिजली-पानी बिल, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले सहित अनेक वादों का समाधान आपसी सहमति से किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य न्याय को सरल, सुलभ और शीघ्र उपलब्ध कराना है, जिससे आम नागरिकों को लंबी न्यायिक प्रक्रिया से राहत मिल सके।