जिला सचिवालय में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को लेकर बैठक
पलवल, राष्ट्रीय उपभोक्ता/ग्राहक दिवस के आयोजन को लेकर जिला सचिवालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की, जिसमें कार्यक्रम को जनसरोकार से जोड़ते हुए प्रभावी और व्यापक स्तर पर आयोजित करने पर विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को जनभागीदारी के साथ जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जाए, ताकि आम नागरिकों को उनके उपभोक्ता अधिकारों की सही जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पलवल और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संयुक्त सहयोग से यह कार्यक्रम महाराणा प्रताप भवन, पलवल में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और संस्थाओं के विशेषज्ञ उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता मानकों और शिकायत निवारण से जुड़ी अहम जानकारियां साझा करेंगे।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह आयोजन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।