उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए
पलवल, 19 दिसंबर। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्रशासनिक या एजेंसी की गलती से होने वाली सड़क दुर्घटना के मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ, जैसे अवैध कट बंद करवाना, स्पीड ब्रेकर लगवाना, सड़क मार्किंग व साइनबोर्ड सही करना, स्कूल वाहनों की सुरक्षा, हेलमेट और सीट बेल्ट नियमों का पालन, और सड़क पर जल निकासी सुनिश्चित करना।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी एजेंसियों को आईआईटी मद्रास की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार तत्काल कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल वाहनों की फिटनेस और ड्राइवरों की नियमित मेडिकल जांच आवश्यक है।
उपायुक्त ने आमजन और वाहन चालकों को चेतावनी दी कि सुरक्षा नियमों का पालन न करने पर कठोर कार्रवाई होगी, और हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग केवल चालान बचाने के लिए नहीं बल्कि जीवन रक्षा हेतु करना चाहिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, एसडीएम पलवल ज्योति, हथीन बलीना, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी मनोज वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।