पलवल के बाल भवन में रोजगार कार्यालय और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा संयुक्त जागरूकता कैंप आयोजित।
पलवल, 3 दिसंबर। जिला रोजगार कार्यालय पलवल ने जिला बाल कल्याण कार्यालय के साथ मिलकर बुधवार को बाल भवन के परिसर में एक विशेष जागरूकता कैंप आयोजित किया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। कैंप का मुख्य उद्देश्य वोकेशनल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को रोजगार विभाग की कार्यप्रणाली और ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी देना रहा।
सहायक रोजगार अधिकारी डॉ. नेहा सिंह ने छात्रों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करते हुए विभागीय पोर्टल और सक्षम युवा योजना से जुड़ने के फायदे बताए। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर, अधिवक्ता संजय वर्मा और पीएलवी आशा रावत उपस्थित रहे। इस अवसर पर करीब 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।