एसडीएम ज्योति नागरिकों की शिकायतें सुनते हुए समाधान के निर्देश देती हुई।
पलवल जिला प्रशासन ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया। जिला सचिवालय में आयोजित इस शिविर में एसडीएम ज्योति ने नागरिकों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक ये शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं, ताकि जनता और प्रशासन के बीच सीधे संवाद स्थापित हो और समस्याओं का पारदर्शी एवं समयबद्ध निवारण सुनिश्चित हो।
मुख्यालय स्तर पर स्थापित समाधान प्रकोष्ठ द्वारा शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिससे नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और समस्याओं का निवारण तुरंत किया जा सके।