पलवल जिला सचिवालय में समाधान शिविर के दौरान नागरिकों की शिकायतें सुनते उपायुक्त।
पलवल जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आयोजित समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच मजबूत सेतु बनकर उभरे हैं। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से जनता को सीधे प्रशासन से संवाद का अवसर मिल रहा है, जिससे शिकायतों का मौके पर ही समाधान संभव हो पा रहा है।
जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में बिजली, पानी, सीवरेज, अवैध कब्जे और बंदरों की समस्या सहित अनेक मामलों पर तुरंत कार्रवाई की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।