उपायुक्त पलवल ने किसानों को समय पर फसल बीमा करवाने की अपील की।
पलवल प्रशासन ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी 2025-26 की फसल बीमा प्रक्रिया समय पर पूरी करने की अपील की है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि योजना की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 तय की गई है, इसलिए किसान जल्द से जल्द अपने दस्तावेजों सहित बैंक या सीएससी केंद्र जाकर बीमा करवाएं।
इस वर्ष गेहूं, सरसों, जौ, चना और सूरजमुखी को बीमा सूची में शामिल किया गया है। प्रति एकड़ प्रीमियम दरें क्रमशः गेहूं 487.86, सरसों 327.44, जौ 310.91, चना 239.79 और सूरजमुखी 330.75 रुपये निर्धारित की गई हैं।
बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि रिकॉर्ड, बुआई प्रमाण पत्र और ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ अनिवार्य दस्तावेज हैं। यह योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक है, लेकिन यदि कोई ऋणी किसान बीमा नहीं लेना चाहता, तो उसे 24 दिसंबर तक अपने बैंक में लिखित घोषणा पत्र देना आवश्यक है।
किसान 29 दिसंबर 2025 तक फसल परिवर्तन की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग, सीएससी केंद्र या हेल्पलाइन 14447 पर संपर्क किया जा सकता है।