जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा रहीमपुर गांव में आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को अधिकारों की जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल की ओर से गांव रहीमपुर में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों को ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से जुड़े अधिकारों, सरकारी योजनाओं, मुफ्त कानूनी सहायता और न्यायिक संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता हरमीत कुमारी ने पहचान, सम्मानजनक जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की जानकारी साझा की।
शिविर के दौरान पीएलवी दिनेश ने आवश्यक हेल्पलाइन नंबर और शिकायत की सरल प्रक्रिया के बारे में बताया। शक्ति वाहिनी एनजीओ की प्रतिनिधि ने संवेदनशील मुद्दों पर उपयोगी जानकारी दी।
जिला जेल पलवल में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता संदीप गुप्ता ने बंदियों को मानवाधिकारों, समानता और न्याय के सिद्धांतों तथा मुफ्त कानूनी सहायता की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
एनजीएफ रेडियो कार्यक्रम में मुख्य बचाव अधिवक्ता नवीन रावत और अमित कुमार ने नशा-मुक्त हरियाणा अभियान, ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए चलाए जा रहे “स्वीकार न्याय और सम्मान” अभियान तथा कानूनी सहायता से जुड़े प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी साझा की।
होडल के राजकीय मॉडर्न संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में अधिवक्ता पिंकी शर्मा ने बच्चों को मौलिक अधिकार, कर्तव्य, कानूनी सहायता सेवाएं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया।