हसनपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन राम बैसला ने खेल मंत्री गौरव गौतम से मुलाकात कर आभार जताया।
हसनपुर मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन राम बैसला ने खेल मंत्री गौरव गौतम से मुलाकात कर जताया आभार
पलवल, हसनपुर मार्केट कमेटी के नए चेयरमैन बने राम बैसला ने बुधवार को हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के निवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से की गई इस नियुक्ति पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैसला के नेतृत्व में गुर्जर समुदाय के प्रतिनिधियों ने पगड़ी पहनाकर और मिठाई खिलाकर मंत्री का स्वागत किया।
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि राम बैसला हसनपुर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए सेवा कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि गुर्जर समाज की लंबे समय से लंबित गुर्जर धर्मशाला निर्माण की मांग को जल्द पूरा किया जाएगा और स्वीकृति मिलते ही बजट जारी किया जाएगा।
खेल मंत्री ने हाल ही में दो खिलाड़ियों की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए राज्य भर के खेल अधिकारियों को सभी सरकारी और निजी स्टेडियमों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए। साथ ही पलवल–नूंह मार्ग पर हुए सड़क हादसे पर उन्होंने जर्जर सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराने के आदेश जारी किए।