सोनीपत में आयोजित उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम का दृश्य
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सोनीपत में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को उपभोक्ता अधिकारों, कर्तव्यों और शिकायत निवारण तंत्र के बारे में जानकारी देना रहा।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने कहा कि जागरूक उपभोक्ता शोषण के खिलाफ सबसे सशक्त सुरक्षा कवच है। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों पर 4×6 आकार के फ्लेक्स बोर्ड लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि उपभोक्ता वस्तुओं के निर्धारित मूल्य और नियमों की सही जानकारी प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान उचित मूल्य दुकानों के संचालन, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, शिकायत दर्ज कराने के तरीकों और उपभोक्ता संरक्षण कानूनों की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता की सूचना तुरंत विभाग को दें।