समाधान शिविर में शिकायतों के निवारण को लेकर निर्देश देते एसडीएम प्रवेश कादियान
गन्नौर एसडीएम प्रवेश कादियान ने समाधान शिविर में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का निवारण निर्धारित समय सीमा में किया जाए और शिकायतकर्ता की पूर्ण संतुष्टि को प्राथमिक महत्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोग समाधान शिविर में त्वरित राहत की उम्मीद के साथ पहुँचते हैं, इसलिए पुरानी शिकायतों को लटकाया न जाए।
शिविर के दौरान कुल सात शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से पाँच मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। अधिकारियों को लंबित मामलों पर समन्वय के साथ तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने जोर देकर कहा कि संवेदनशील, जवाबदेह और पारदर्शी जन-शिकायत प्रणाली ही अच्छे प्रशासन की पहचान है। त्वरित और संतोषजनक समाधान से जनता का भरोसा बढ़ता है और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होती है।