पलवल के मंडकोला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयुष विभाग द्वारा पोषण स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को संतुलित आहार के महत्व, मौसमी फल-सब्जियों के सेवन और आयुर्वेदिक जीवनशैली के लाभ बताए गए। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रजनन स्वास्थ्य, वृद्धजनों के आहार और योग-प्राणायाम के जरिए मानसिक स्वास्थ्य सुधार पर भी मार्गदर्शन दिया। डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि संतुलित पोषण स्वस्थ समाज व मजबूत राष्ट्र की बुनियाद है।