फिरोजपुर राजपूत गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण करते एसडीएम अप्रतिम सिंह
उपमंडल हथीन के एसडीएम अप्रतिम सिंह ने गांव फिरोजपुर राजपूत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की साफ-सफाई, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं तथा पोषण आहार की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की।
एसडीएम ने गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन को स्वयं चखकर उसकी पौष्टिकता और स्वच्छता का परीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इसी स्तर को बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने टीकाकरण से जुड़े सभी रजिस्टरों की भी गहन जांच की। सभी रिकॉर्ड अद्यतन और सही पाए गए। एसडीएम ने आंगनबाड़ी स्टाफ और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण से किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की मजबूत आधारशिला हैं, इसलिए यहां स्वच्छ वातावरण, समय पर पोषण आहार और नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है। भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण लगातार किए जाएंगे और अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई तय है।