एसडीएम ज्योति ने रैन बसेरों का निरीक्षण कर जरूरतमंदों को कंबल और भोजन वितरित किया
पलवल में सर्दी से बचाव के लिए बनाए गए रैन बसेरों का एसडीएम ज्योति ने देर शाम निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थलों पर ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का हाल जाना और जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित किया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल और अन्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए तथा लोगों से अपील की कि किसी भी बेसहारा व्यक्ति को नजदीकी रैन बसेरे तक पहुँचाने में प्रशासन का सहयोग करें।