एसडीएम अप्रतिम सिंह ने हथीन के सरकारी अस्पताल का अचानक निरीक्षण कर खामियों की समीक्षा की
हथीन उपमंडल में एसडीएम अप्रतिम सिंह ने सरकारी अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया, जिसके दौरान कई कमियां सामने आईं। निरीक्षण के समय आपातकालीन वार्ड में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था, जबकि यह विभाग 24 घंटे सक्रिय रहने वाला माना जाता है। इसके साथ ही अस्पताल का बड़ा हिस्सा स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज होने के बावजूद मौके पर अनुपस्थित मिला।
अस्पताल परिसर में स्वच्छता की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। जगह-जगह कचरा पड़ा था और मरीजों के मार्गदर्शन के लिए आवश्यक साइनबोर्ड एवं सूचना पट्ट भी नहीं दिखे।
एसडीएम ने सभी खामियों का ब्योरा तैयार कर विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त पलवल को भेज दी है तथा स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र सुधार करने के निर्देश जारी करने की अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और व्यवस्थाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।