शेयर मार्केट निवेश ठगी मामले में साइबर थाना सैंट्रल की कार्रवाई
फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना सैंट्रल टीम ने शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का झांसा देकर की गई करोड़ों की साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है, जो ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, ओल्ड फरीदाबाद निवासी पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक निवेश ग्रुप से जोड़ा गया, जहां शेयर मार्केट में मोटे लाभ का लालच दिया गया। ठगों ने एक फर्जी एप के जरिए निवेश दिखाया और अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए। इस तरह पीड़ित से कुल 5.56 करोड़ रुपये ठग लिए गए। जब राशि निकालने की कोशिश की गई तो एप बंद मिला और ग्रुप भी गायब हो गया।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में ठगी की रकम में से करीब 65 लाख रुपये आए थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।