मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता अभियान
सोनीपत। मानव तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक समस्या के प्रति लोगों को सचेत करने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनीपत द्वारा विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के अवसर पर 11 जनवरी को बस स्टैंड के आसपास स्थित बस्तियों में लगाया जाएगा।
डीएलएसए सचिव प्रचेता सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से आमजन को मानव तस्करी से जुड़ी कानूनी जानकारियाँ, पीड़ितों के अधिकार और सरकारी सहायता योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। शिविर में लीगल एड काउंसल, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो मौके पर ही निःशुल्क कानूनी परामर्श प्रदान करेंगे।