नववर्ष के मौके पर स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सजग
सोनीपत में नववर्ष की पूर्व संध्या और 1 जनवरी को संभावित भीड़ और बढ़ती आवाजाही को देखते हुए प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। कार्यवाहक उपायुक्त लक्षित सरीन ने चिकित्सकीय सेवाओं, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और कानून-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को विशेष प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सालयों में 24×7 डॉक्टर व स्टाफ की मौजूदगी, जीवनरक्षक दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता अनिवार्य की गई है। संवेदनशील स्थानों पर एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहन तैनात रहेंगे।
सभी एसडीएम को क्षेत्रीय दौरे, पुलिस समन्वय और भीड़-नियंत्रण की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे नववर्ष धैर्य और जिम्मेदारी के साथ मनाएं तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें।