नगर निगम सोनीपत द्वारा आवारा कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी
सोनीपत जिले में आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण और डी-वार्मिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार गठित जिला टास्क फोर्स और निगरानी समिति इस अभियान की निगरानी कर रही है।
30 नवंबर तक नगर निगम सोनीपत द्वारा 4394 आवारा कुत्तों की नसबंदी व टीकाकरण किया गया है, जबकि 1414 आवारा पशुओं को गऊशालाओं और नंदीशालाओं में भेजा गया। साथ ही कुत्तों के लिए 20 निर्धारित फीडिंग प्वाइंट भी चिन्हित किए गए हैं।