फरीदाबाद पुलिस ने सूरजकुंड क्षेत्र में हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आरोप है कि उसने आपसी कहासुनी के बाद लकड़ी के फट्टे से वार कर सतीश को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।