गांव यादुपुर में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेते योग साधक
पलवल, स्वास्थ्य और योग के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पलवल जिले में राज्य स्तरीय सूर्य नमस्कार अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह अभियान हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के निर्देशानुसार जिले के सभी गांवों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तर पर इस अभियान की जिम्मेदारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी संजीव कुमार को सौंपी गई है।
अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. योगेश यादव और समन्वयक डॉ. परवीन गोयल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में बुधवार को गांव यादुपुर की व्यायामशाला में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों, युवाओं और योग साधकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक समिति चेयरमैन भगत सिंह रहे। उनके साथ पतंजलि योग समिति हरियाणा के किसान प्रभारी राजेश भाटी, जिला यज्ञ प्रभारी युद्धवीर, तहसील प्रभारी मास्टर बिजेंद्र आर्य, ग्राम सरपंच लाल सिंह सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे। अतिथियों ने योग को स्वस्थ जीवनशैली की आधारशिला बताते हुए नियमित अभ्यास का संदेश दिया।
यह आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में किया गया, जिससे युवाओं में शारीरिक और मानसिक संतुलन के प्रति जागरूकता बढ़े। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रसाद वितरित किया गया।
आयुष विभाग के अनुसार यह सूर्य नमस्कार अभियान आगामी 30 दिनों तक जिले के सभी ब्लॉकों में संचालित किया जाएगा। इस दौरान आयुष योग सहायक गांव-गांव जाकर लोगों को सूर्य नमस्कार के लाभों से अवगत कराएंगे और अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करेंगे।