Home Tags #राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

Tag: #राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रही हैं देश...

फरीदाबाद, 09 जनवरी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की तरफ अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना हो या अन्य योजनाएं प्रत्येक योजना महिलाओं को आगे बढ़ने का कार्य किया है । केंद्रीय राज्य मंत्री सोमवार को लघु सचिवालय में के विभिन्न गांव से आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लगभग 45 लख रुपए की राशि के चेक वितरित कर रहे थे।

नहरपार क्षेत्र में एचएसवीपी ग्रीन बेल्ट से अवैध कब्ज़े हटाकर, सघन वन...

फरीदाबाद, 09 जनवरी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि शहर में जगह-जगह अतिक्रमण की वजह से लोगों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने खास तौर पर ग्रेटर फरीदाबाद में एचएसवीपी की मास्टर रोड व अन्य सडक़ों को किनारे अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों के सामने अपनी नाराजगी प्रकट की और जमकर फटकार भी लगाई।

संकल्प यात्रा का उद्देश्य-लोक कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत सेच्यूरेशन, हर...

पलवल, 08 जनवरी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाडी की शुरूआत भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 नवंबर 2023 को झारखंड के खूटी नगर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के रूप में शुरू की थी और 25 जनवरी 2024 तक यह गाडी देश के हर एक नगर, शहर, कस्बे व गांव में जाने वाली है। मोदी की गारंटी वाली गाडी का मकसद यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की लोक कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत सेच्यूरेशन होना चाहिए। प्रत्येक जन को सरकार की योजनाओं व नीतियों की जानकारी होनी चाहिए। हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। ऐसा कोई भी व्यक्ति न रहे जो सरकार की योजनाओं का पात्र हो और उसे योजनाओं का लाभ न दिया गया हो। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को पलवल नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए चलाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर सेक्टर-2 में आयोजित वार्ड नंबर-01, 29, 30 व 31 के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को उत्सापूर्वक सुना व देखा।

रेलवे ओवरब्रिज रसूलपुर को 24 जनवरी तथा बामनीखेडा के आरओबी को...

पलवल, 08 जनवरी। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पलवल जिला में लिंगानुपात संतुलन करने में बेहतर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत जिला में 1000 लडक़ों के पीछे प्रदेश में सबसे ज्यादा 946 लड़कियों की संख्या हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गंभीरता से कार्य करें तथा सभी योजनाओं को लक्ष्य व तय समय अवधि अनुसार पूरा करवाएं, ताकि जनता को इसका पूरा फायदा मिल सके।

विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर बना रही...

पलवल, हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित बनाने राष्टï्र बनाने के लिए सपने को साकार करेंगे, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड फैंकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे, भारत की एकता को सुदृढ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। हम सब भारत के नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। बडौली खंड का खादर क्षेत्र उस समय इन शब्दों से गुंजायमान हो उठा, जब गांव भूड खेडली में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई। यह संकल्प शपथ केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव भूड खेडली व जैबाबाद खेडली के ग्रामीणों को एकजुट होकर दिलाया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डा. हरेंद्रपाल राणा, मुकेश सिंगला, संकल्प यात्रा के संयोजक यशपाल मावई, राजीव कत्याल भी मौजूद रहे।

सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील : कृष्णपाल...

फरीदाबाद, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर आज मंगलवार को सेक्टर-08 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गारंटी वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का गर्मजोशी से स्वागत कर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र भाई मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

26 से 28 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा तीसरा सांसद खेल महोत्सव

फरीदाबाद, डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य फरीदाबाद  लोकसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को बेहतरीन मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी जूनियर और सीनियर खिलाडियों की इस खेलकूद प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिश्चित करें।

केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व वंचित...

होडल (पलवल), 28 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश व प्रदेश के हर गांव, शहर, नगर में आगामी 25 जनवरी 2024 तक जाएगी। इसका उद्देश्य है कि पात्र व्यक्तियों तक केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पहुंचे और इन योजनाओं की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को हो, ताकि नागरिक इन योजनाओं का लाभ उठा सके तथा मौके पर ही लोगों की समस्या का समाधान हो। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर होडल खंड के गांव सीहा में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उद्बोधन दे रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, एसडीएम रणवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, तहसीलदार संजीव नागर भी मौजूद रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम से प्रतिदिन जुड़ रहे...

फरीदाबाद, 28 दिसम्बर। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और विकसित भारत के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रतिदिन प्रदेश के हजारों लोग जुड़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस यात्रा को जनसंवाद के साथ जोड़ कर एक अनूठा रूप दिया है जिससे लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस यात्रा के दौरान न केवल विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही बल्कि पात्र नागरिकों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति...

फरीदाबाद, 27 दिसंबर। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मजबूत अर्थव्यवस्था और भारतीय संस्कृति की विरासत का विश्व में परचम फहराया है। वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर विडियो कान्फ्रेंस के जरिये सीधा संवाद किया। 
- Advertisement -

MOST POPULAR