Home Tags #आयुक्त अनिल यादव

Tag: #आयुक्त अनिल यादव

शहर तभी साफ-सुथरा दिखेगा जब हर आमजन की इसमें भागेदारी होगी:...

फरीदाबाद, 25 नवम्बर। कचरा मुक्त फरीदाबाद, हमारा कूड़ा-हमारी जिम्मेदारी, स्वच्छ शहर फरीदाबाद। इस संदेश को शहर की आम जनता तक पहुंचाने के मकसद से आज एक बार जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव अपने अधिकारियों और मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद की टीम के साथ सड़कों पर उतरे तथा अपने हाथों में तसला-फावड़ा लेकर सफाई अभियान चलाया। इस कड़ी में आज सैक्टर-12 टाऊन पार्क के सामने खेल परिसर की डिवाडिंग रोड़ पर बनी पार्किग और ग्रीन बेल्ट पर से कूड़ा-कचरा हटाकर झाडिय़ों की कटाई-छटाईं की गई। खास बात यह रही कि जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव और मार्निग हेल्थ क्लब के इस अभियान की खबर जैसे ही स्टेडियम में खेल रहे खिलाडिय़ों को मिली तो वे भी बड़ी तादाद में वहां आकर उनके साथ इस सफाई अभियान में जुट गए। इस अवसर पर एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव, एसीपी विनोद कुमार, नायब तहसीलदार जसवंत सिंह सहित मार्निग हेल्थ क्लब से अनिल छाबड़ा, राजेन्द्र मेंदीरत्ता, अजय नरवत, नवीन गुप्ता, जितेन्द्र चौधरी, भाजपा नेता विजय शर्मा, लखन बेनीवाल, सुरेन्द्र डूडी, कर्नल सुरेश तंवर, कमल चौधरी, कविता शर्मा, संजय शर्मा, जतिन चौहान, अमित चौधरी, पार्षद दीपक यादव, महेन्द्र दलाल, अशोक शर्मा, राजू श्योराण, करण, श्याम चौधरी, दिग्विजय सिंह, रमेश शर्मा, रवि रावत, दीपक मेंदीरत्ता, हरीश बाटला आदि मेंबर्स और नगर निगम के कर्मचारियों ने बढ़़-चढ़कर हिस्सा लिया।

फरीदाबाद : जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने स्वयं अपने हाथों से...

फरीदाबाद, 10 नवम्बर। शहर को साफ-सुथरा रखने, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर मॉर्निंग हेल्थ क्लब फरीदाबाद ने एक मुहिम छेड़ दी है। अपनी इसी मुहिम की शुरूआत आज मार्निग हेल्थ क्लब ने सैक्टर-12-15 डिवाईडिंग रोड़ पर सफाई ड्राईव चलाकर की। क्लब के मेंटर्स के तौर पर जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया और नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव आज स्वयं सड़कों पर उतरे और अपने हाथों से रोड़ पर सफाई कर कुड़ा-कर्कट उठा मार्निग हेल्थ क्लब फरीदाबाद की इस स्वच्छता ड्राईव की शुरूआत की।
- Advertisement -

MOST POPULAR