Home Tags #एसडीएम त्रिलोकचंद सहित

Tag: #एसडीएम त्रिलोकचंद सहित

जनता के कार्यालयों में बेफिजूल में चक्कर ना कटाए कर्मचारी और...

बल्लभगढ़, 24 जून। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को बल्लभगढ़ के नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनते हुए नगर निगम कैंपस में खुले में बैठकर ही लोगों की समस्याएं सुनना शुरू कर दी।

पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद डीपीओ...

फरीदाबाद 8 मार्च : बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करने के लिए फरीदाबाद जिला को पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से यह पुरस्कार एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद वह डीपीओ आईसीडीएस मीनाक्षी चौधरी ने प्राप्त किया। उन्हें यह पुरस्कार महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने प्रदान किया। इसके अलावा फरीदाबाद जिला से सरकारी कर्मचारी के तौर पर बेहतरीन कार्य के लिए सुप्रिया ढांडा व महिला एंटरप्रेन्योरशिप के लिए अनिला बंसल को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग जी अनुपमा एवं निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हेमा शर्मा भी उपस्थित रही। जिला की उपलब्धि पर उपायुक्त जितेंद्र यादव सहित सभी अधिकारियों ने बधाई दी है।

एसडीएम त्रिलोकचंद ने लिया गीता जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा

फरीदाबाद, 10 नवंबर। ज़िला में आगामी 12 से 14 दिसंबर तक सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल के प्रांगण में आयोजित होने वाले गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर आज बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को इस बारे आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उपायुक्त जितेंद्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में गीता जयंती महोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस क्रम में सभी सम्बंधित विभागों और गीता से जुड़े धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों के सहयोग से गीता जयंती महोत्सव को कन्वेंशन हॉल प्रांगण में गरिमा रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे अपने से जुड़े कार्यदायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें ताकि गीता जयंती महोत्सव को सभी के सामूहिक प्रयासों से गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा और प्रतिदिन आमजन के अवलोकन हेतु गीता जयंती से जुड़ी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां प्रांगण में लगने वाली स्टालों पर गीता जयंती के प्रचार प्रसार के सम्बंध में समाजसेवी संगठनों एवं संस्थाओं के सहयोग से आमजन को दी जायेगी।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर समाज के प्रेरणा स्रोत: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), 06 दिसंबर। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज के प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने हमें विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान की सौगात देकर राष्ट्र निर्माण में अपना बेहतरीन सहयोग दिया है। इसलिए डॉ. अंबेडकर सदा-सदा के लिए हमारे प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। श्री मूलचंद शर्मा सोमवार को सीकरी गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने उपरांत उपस्थित लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर अपने समय के एक पढ़े लिखे इंसान थे और उन्होंने सविधान के दायरे में रहकर कानूनी उसूलों को अपनी जिंदगी में पिरोने का काम किया था। वह कभी भी छुआछूत में विश्वास नहीं रखते थे। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हर समाज के लोगों को अपना मार्गदर्शन करते थे।
- Advertisement -

MOST POPULAR