Home Tags #ऑक्सीजन गैस

Tag: #ऑक्सीजन गैस

फरीदाबाद : वीरवार को 68 लोगों को उपलब्ध करवाई गई ऑक्सीजन...

फरीदाबाद, 27 मई । उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिला में जरूरतमंद लोगों को तुरंत ऑक्सीजन गैस उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वीरवार को 68 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करवाए गए। उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद जिले मे पर्याप्त मात्रा मे आक्सीजन गैस उपलब्ध है जिसको भी ऑक्सीजन की आवश्यकता है वह सरकार द्वारा जारी पोर्टल oxygenhry.in पर अपना पंजीकरण करवा सकता है ।फरीदाबाद जिले जरूरतमंद को आक्सीजन गैस की आपूर्ति का कार्यभार नोडल अधिकारी एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता को बनाया हुआ है जिनकी रेख देख मे प्रदीप कुमार ,खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, बल्लभगढ़ , जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, फरीदाबाद व् विभिन्न विभागों के अधिकारियों व् कर्मचारियों की विभिन्न टीम बिना को कोताही बरते जरुरतमंदो को मांग अनुसार जल्द से जल्द आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है ।रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि रेडक्रॉस सोसाइटी के सहसचिव बिजेंद्र सौरोत, कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल एवं अभिषेक देशवाल की टीम के द्वारा ऑक्सीजन गैस आवेदक को भरपूर सहयोग किया जा रहा है। कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों के साथ संवाद स्थापित किया जाता है। उसके उपरांत सरलता के साथ लोगों को गैस मुहैया करवाने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं उसके स्वयंसेवक इस कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। जब भी कभी भी इस प्रकार की वैश्विक महामारी आती है तो स्वयंसेवको ने अन्य लोगों के सहयोग से रेड क्रॉस सोसाइटी में बड़े से बड़ा कार्य कर दिखाया है। आज 68 लोगों को पारदर्शिता के आधार पर ऑक्सीजन मुहैया कराई गई। फरीदाबाद में जितने लोगों का अब रोज आवेदन आ रहा है उन सभी को प्राथमिकता के आधार रोजाना ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहां है ।

फरीदाबाद : अनियमितता पाए जाने पर जेनिथ अस्पताल के खिलाफ जांच...

फरीदाबाद, 8 मई । उपायुक्त यशपाल ने बताया कि शनिवार को भागीरथी गैस वितरण केंद्र के दौरे के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें शिकायत करते हुए कहा कि जेनिथ अस्पताल में पूरी तरह से अव्यवस्था का आलम है। लोगों ने शिकायत थी कि अस्पताल में चिकित्सकों की सही ढंग से व्यवस्था नहीं है। ऑक्सीजन गैस भी मरीजों के परिजनों से स्वयं लाने के लिए कहा जाता है। उपायुक्त ने बताया कि शिकायत मिलने के उपरांत उन्होंने स्वयं अस्पताल का दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई भी चिकित्सक नहीं पाया गया। काफी देर पश्चात एक चिकित्सक वहां पर पहुंचा। इसके साथ ही अस्पताल में किसी भी तरह की चिकित्सा जांच एवं इलाज के रेट की सूची डिस्प्ले नहीं की गई थी। यह भी पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन था। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि इस संबंध में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्यवाही एवं जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कमेटी में एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, एसीपी बल्लभगढ़ व सीएमओ द्वारा नामित एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी को शामिल किया गया है। यह जांच टीम पिछले 15 दिनों में अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी और 3 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उपायुक्त ने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फरीदाबाद : राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव...

फरीदाबाद, 5 मई। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज बुधवार को स्थानीय बी.के. नागरिक हॉस्पिटल में लगाए गए ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरांत अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आज फरीदाबाद के बी.के. नागरिक अस्पताल से ऑक्सीजन प्लांट को ट्रॉयल आधार पर शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसको नियमित रूप से गैस की सप्लाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के द्वितीय चरण ने विकराल रूप ले लिया है। इस बीमारी की चपेट में बहुत सारे लोग आ रहे हैं। कोविड-19 से ग्रस्त लोगों को सबसे ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन गैस की जरूरत मानी जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए इंजेक्शन व दवाइयां भी सरकार के पास जरूरत अनुसार उपलब्ध है। एसीएस संजीव कौशल ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।

फरीदाबाद (बल्लबगढ़),3 मई। प्रदेश में तेजी से बढ़ी कोरोना महामारी...

फरीदाबाद (बल्लबगढ़),3 मई। प्रदेश में तेजी से बढ़ी कोरोना महामारी के चलते लोगो को ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को फरीदाबाद स्थित आर्गन एयर गैसेस कृष्णा कालोनी और भागीरथी ऑक्सीजन गैस प्लांट सेक्टर 24 का अचानक दौरा कर फरीदाबाद जिले में सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन का ब्यौरा लिया।परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार ऑक्सीजन और दवाओं की कोई कमी नहीं रहने देगी।उन्होंने बताया कि जिले में अभी 16 टन ऑक्सीजन आ रही है और जल्द ही 20 टन की सप्लाई शुरू हो जाएगी।परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि प्रसाशन द्वारा यदि कोई लापरवाही की गई तो कार्यवाही की जाएगी।फरीदाबाद जिले के लिए जो ऑक्सीजन आ रही है फरीदाबाद जिले में जहां-जहां जितनी जरूरत है उसके मुताबिक पहुंचाई जाएगी।। मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा निर्देश अनुसार बल्लभगढ़ की एसडीएम IAS अपराजिता ने अच्छी पहल करते हुए ऑक्ससीजन नाम से ऐप लॉन्च की है। जिसकी सराहना करते हुए मंत्री उन्होंने कहा की अब ऑक्ससीजन लेने के लिए लोग अपना रजिस्ट्रेशन इस ऐप के माध्यम से करा टोकन ले सकते हैं और लोगो को घंटे भर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ऑक्सीजन गैस आसानी से मिल जाएगी।

फरीदाबाद (बल्लभगढ), 1 मई। एसडीएम कम कोविड-19 की नोडल अधिकारी अपराजिता...

फरीदाबाद (बल्लभगढ), 1 मई। एसडीएम कम कोविड-19 की नोडल अधिकारी अपराजिता ने शुक्रवार दोपहर बाद सैक्टर-25 के प्लांट नम्बर 64 हिन्दुस्तान एयर ऑक्सीजन गैस प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से गैस आपूर्ति बारे विस्तार पूर्वक बारिकी से हर पहलू की जानकारी ली।

फरीदाबाद (बल्लभगढ़) : एसडीएम अपराजिता ने स्थानीय सेक्टर-3 के सामुदायिक भवन...

फरीदाबाद (बल्लभगढ़), 29 अप्रैल। एसडीएम अपराजिता ने स्थानीय सेक्टर-3 के सामुदायिक भवन में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम अपराजिता ने वहां पर चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन गैस व अन्य कोविड-19 के इलाज के लिए दी जाने वाली वैक्सीन व अन्य दवाइयों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
- Advertisement -

MOST POPULAR