Home Tags #डीसी जितेंद्र यादव

Tag: #डीसी जितेंद्र यादव

फरीदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 46 पॉजिटिव मामले आए

फरीदाबाद, 31 जुलाई। डीसी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला में आज रविवार को कोरोना वायरस के 46 मामले पॉजिटिव आए हैं। जबकि 14 लोग स्वस्थ भी हुए। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.18 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

सम्बन्धित विभागों के अधिकारी जल शक्ति अभियान का बेहतर क्रियान्वयन करना...

फरीदाबाद, 20 जून। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला में जल शक्ति अभियान का अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जल शक्ति अभियान के तहत जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।

गेहूं की खरीद और लिफ्टिंग जारी : डीसी जितेन्द्र यादव

फरीदाबाद, 21 अप्रैल : उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा है कि रबी खरीद सीजन के दौरान जिला की मंडियों में खरीद का कार्य गत एक अप्रैल से किया जा रहा है और लिफ्टिंग कार्य भी निरंतर जारी है। आज वीरवार तक विभिन्न मंडियों में 59859.1 मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया गया है। उन्होंने जिला के किसानों का आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को साफ करके मंडियों में लाए ताकि उन्हें फसल की बिक्री में सुविधा रहे।

फरीदाबाद : श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व...

फरीदाबाद, 18 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व समाज को विशेष तौर पर युवा शक्ति को सकारात्मक संदेश देगा। सरकार की सामाजिक सोच ही विकास का द्योतक बन रही है। यह बात प्रकाश पर्व को लेकर राज्य स्तर पर गठित आयोजन समिति के सदस्य एवं फरीदाबाद जिला के प्रभारी पंजाबी साहित्य अकादमी हरियाणा के डिप्टी चेयरमैन सरदार गुरविंदर सिंह ने कही। वे सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला में स्थित गुरुद्वारों, मंदिरों, मस्जिदों तथा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। डीसी जितेंद्र यादव ने सरदार गुरविंदर सिंह का स्वागत करते हुए बताया कि 24 अप्रैल को पानीपत में आयोजित राज्य स्तरीय प्रकाश पर्व में फरीदाबाद जिला से जनभागीदारी उल्लेखनीय रहेगी। जिला के विभिन्न गुरुद्वारों, मंदिरों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने 24 अप्रैल को जिला से बड़ी संगत के साथ पानीपत पहुंचने की बात कही।

राइट टू सर्विस को प्रभावी ढंग से लागू करने में आस...

फरीदाबाद, 11 अप्रैल। डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सेवाओं के लिए राइट टू सर्विस एक्ट के तहत समय सीमा निर्धारित की गई है। सभी विभाग निर्धारित समय में ही सेवाओं के लिए प्राप्त आवेदनों को निपटाना सुनिश्चित करें। सरकार द्वारा पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आस नामक ऑटो अपील सॉफ्टवेयर भी शुरू किया गया है, जिसके बाद अब किसी भी सेवा में देरी होने पर वह ऑटो अपील में चली जाती है।

“बीके हॉस्पिटल, फरीदाबाद में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के...

फरीदाबाद, 05 अप्रैल: विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न उद्यम आरईसी लिमिटेड ने बीके हॉस्पिटल में स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीद एवं संस्थापना हेतु अपनी सीएसआर पहल के तहत लगभग ₹1.34 करोड़ की वित्तीय सहायता दी है।

जिला प्रशासन द्वारा 35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के सभी गेटों पर...

पुलिस एवं सरकारी कर्मियों सहित आमजन को मिलेगा आर.ओ.वाटर का शीतल जल फरीदाबाद, 22 मार्च। 35वें अंतरराष्टï्रीय सूरजकुंड मेले में उपायुक्त जितेंद्र यादव के द्वारा दिशा-निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मेले के सभी गेटों पर आर.ओ. वाटर वाटर कूलर की व्यवस्था कर दी गई है। अब आमजन, पुलिस व अन्य कर्मियों को पीने के लिए वाटर कूलर का शीतल जल मिलेगा। इसका शुभारंभ हरियाणा टूरिज्म के एम.डी. डा. नीरज कुमार चड्डा ने किया।

‘पीएम अवार्ड -2021’ के लिए अब 11 फरवरी तक भरे जा...

फरीदाबाद, 04 फरवरी। केंद्र सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने वाले राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को ‘प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेनशन-2021’ के तहत वेबपोर्टल https://pmawards.gov.in/ पर अब 11 फरवरी 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पहले यहां आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 4 फरवरी थी।

ई-श्रम योजना में रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति का होगा दो लाख...

फरीदाबाद, 03 फरवरी। असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, कामगार तथा छोटे व मध्यम किसान आदि अपना रजिस्ट्रेशन ई-श्रम योजना के तहत स्वयं करवा सकते हैं। डीसी जितेंद्र यादव ने कहा कि इस योजना के तहत पंजीकृत व्यक्ति का दो लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा मुफ्त होगा और स्थाई अंग भंग होने पर उसे एक लाख रूपए तक की सहायता राशि मिलेगी। इस योजना के तहत फरीदाबाद जिला में अब तक लगभग 4 लाख 24 हजार 865 पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

फरीदाबाद जिला में 2 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया...

फरीदाबाद, 03 फरवरी | हरियाणा प्रदेश की मनोहर लाल सरकार कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों की पालनहार बनी है। प्रदेश सरकार ने ऐसे अनाथ बच्चों की हर तरह की मदद के लिए प्रदेशभर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष तक 2500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। फरीदाबाद जिला में मौजूदा समय में 2 बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा पूरे जिला में एक सर्वे आयोजित कर 270 ऐसे बच्चों की पहचान भी की गई है जो इस योजना के अंतर्गत आ सकते हैं। इन सभी की वेरिफिकेशन व पोर्टल पर अपलोड करने का कार्य जारी है।
- Advertisement -

MOST POPULAR