Home Tags #नुक्कड़ नाटक महिला दिवस

Tag: #नुक्कड़ नाटक महिला दिवस

महिला सशक्तिकरण के लिए जन जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी: रेनू भाटिया

फरीदाबाद, 09 अप्रैल। राष्ट्रीय महिला आयोग के सहयोग से हरियाणा राज्य महिला आयोग द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नाटक महिला सशक्तिकरण के विषय पर था। नुक्कड़ नाटक का आयोजन महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के सानिध्य में हुआ। पहला नुक्कड़ नाटक बीके चौक तथा दूसरा प्याली चौक के निकट जनता कॉलोनी में आयोजित किया गया। जिसमें दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा बेटियों की पढ़ाई को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक का उद्देश्य समाज बेटियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जाए, जिससे समाज में इस दरार को भरा जा सके। नाटक में कल्पना चावला और गीता फोगाट का उदाहरण देते हुए बताया गया कि नारी का भी पुरुषों के समान समाज में बराबरी का अधिकार है बस जरूरत है मानसिकता बदलने की। पर्दा डालने से समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता हमें पर्दा हटाना होगा देश को आगे बढ़ाना है तो महिला सशक्तिकरण कराना होगा और बलात्कार, कन्या भ्रूण हत्या, एसिड अटैक जैसी समाज में व्याप्त कुरीतियों को जड़ से खत्म करना होगा।
- Advertisement -

MOST POPULAR