Home Tags #विधायक राजेश नागर

Tag: #विधायक राजेश नागर

विकसित भारत विकसित हरियाणा संकल्प को मिला अपार जनसमर्थन : विधायक...

तिगांव (फरीदाबाद),16 फरवरी। तिगावं के विधायक राजेश नागर की अध्यक्षता में विकसित भारत विकसित हरियाणा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। जहां देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेवाङी में एम्स की आधारशिला रखने और प्रदेश में रोहतक, हांसी, हिसार, जीन्द जिला की रेल कनैक्टिविटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने तथा गुरूग्राम में मट्रो विस्तार करने सहित लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण समारोह का लाइव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली पर अपलोड हुए पैंशन योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

हथीन में उपमंडल स्तर पर हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र...

हथीन (पलवल), 26 जनवरी। उपमंडल हथीन की अनाज मंडी में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधानसभा क्षेत्र तिगांव के विधायक राजेश नागर ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और पुलिस की टुकडी की सलामी ली।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कर ही हरियाणा...

फरीदाबाद, 14 दिसंबर : जिला फरीदाबाद में निरंतर चल रहा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ आज वीरवार को गांव मंधावली व भैंसरावली पहुंचा। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राजेश नागर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाना है। इसके लिए देश के हर नागरिक को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जागृत होना चाहिए। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि लोगों में राष्ट्र के प्रति चेतना उत्पन्न कर राष्ट्र को आगे ले जाना है तथा आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है।

अधिक से अधिक लोग मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से उठाएं...

फरीदाबाद, 08 दिसंबर। विधायक राजेश नागर ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं के सभी पात्र लाभार्थियों को सभी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश व प्रदेश में हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन हुआ। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केंद्रीय तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकास परियोजनाओं को समयानुसार पूरा करें...

फरीदाबाद, 08 दिसंबर। एडीसी एवं जिला परिषद फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला परिषद के सदस्यों और विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी में जिला परिषद की बैठक हुई। बैठक में तिगांव विधानसभा क्षेत्र से राजेश नागर, जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार, वाइस चेयरमैन धरम चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं...

फरीदाबाद, 12 अगस्त। श्रम विभाग हरियाणा द्वारा श्रमिक जागरूकता समारोह का आयोजन तिगांव, धीरज नगर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि तिगांव के विधायक राजेश नागर ने शिरकत की। उन्होंने बताया कि श्रमिक चौपाल का मुख्य उद्देश्य संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को  विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक करना है ताकि श्रमिक उनके लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अंत्योदय को अपने लक्ष्य और प्रण में शामिल किया है। समाज के हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।

एमएलए राजेश नागर व डीसी विक्रम ने की तिगांव विधान सभा...

फरीदाबाद, 24 अप्रैल। तिगांव से विधायक राजेश नागर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को अधिकारी समय पर और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा विकास कार्यो को समय पर और पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करें अधिकारी: राजेश नागरकरें । उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य आम जनता के हित के लिए हैं और अगर वह समय पर पूरे होते हैं तो उससे लोगों को समय से सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं । तिगांव विधानसभा क्षेत्र से एमएलए राजेश नागर तिगांव विधान सभा क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन बारे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दे रहे थे। उनके साथ उपायुक्त विक्रम सिंह भी मौजूद थे। विधायक राजेश नागर ने अधिकारियों को विकास कार्यों में देरी होने पर जवाब देही देने और ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। समीक्षा बैठक में पीडब्लूडी बी एण्ड आर, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, कृषि विपणन बोर्ड,जिला विकास एवं पंचायत  और पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। बैठक में तिगांव विधान सभा क्षेत्र की सड़कों, कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई, पेयजल आपूर्ति और सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और अमृत सरोवरों के विकास कार्यों पर जोर देने के लिए कहा गया।

श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ देता है हमें समरसता का संदेश : विधायक...

फरीदाबाद, 04 दिसम्बर। विधायक राजेश नागर ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ हमें समरसता का सन्देश देता है। विधायक राजेश नागर ने सेक्टर -17 मार्केट से गीता जयंती समारोह की शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही। उन्होंने एक एक करके सभी झांकियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि हर झाँकी में गीता ग्रन्थ के समरसता का संदेश समाज को मिल रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे राज्य की 6600 करोड़ रुपए की...

फरीदाबाद, 26 अक्टूबर। देश के गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार, 27 अक्टूबर को फरीदाबाद के सेक्टर-12 के मैदान से राज्य की 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस रैली की अध्यक्षता करेंगे। जन उत्थान रैली के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आजादी अमृत काल में हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर आयोजित जन उत्थान रैली में केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन तथा योजना राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग और बिजली राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित राज्य के मंत्रीगण व विधायक की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

योग करता है शरीर के तन मन को आत्मसात : राजेश...

फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 21जून। आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बल्लभगढ़ में एसडीएम त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में अटल पार्क के प्रांगण में और तिगांव की अनाज मंडी में विधायक राजेश नागर की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधायक राजेश नागर ने तिगांव में जबकि कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में दीप प्रचलित कर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
- Advertisement -

MOST POPULAR