Home Tags #वीडियो कांफ्रेंस

Tag: #वीडियो कांफ्रेंस

फरीदाबाद : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया...

फरीदाबाद, 12 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को उनके नजदीकी मिट्टी पानी परीक्षण के लिए परीक्षण लैब उपलब्ध करवाने के लिए अब पूरे प्रदेश में 90 नई लाइफ शुरु की गई है। इनमें फरीदाबाद जिला के मोहना गांव में भी नई लैब की स्थापना शामिल है। उन्होंने कहा कि अब मोहना व आसपास के ग्रामीणों को मिट्टी परीक्षण के लिए बल्लभगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेश में 90 मिट्टी परीक्षण लाइव का उद्घाटन करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। लघु सचिवालय में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, हरियाणा भण्डारण निगम के चैयरमैन एवं पृथला के विधायक नयनपाल रावत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जुड़े और बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा,फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त जितेंद्र यादव, एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

फरीदाबाद :जल शक्ति अभियान के सभी टारगेट समय से पूरे करें...

फरीदाबाद, 01 जुलाई :उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जल शक्ति अभियान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और यह हमारी भावी पीढ़ियों के लिए एक जन अभियान है । उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान से जुड़े सभी टारगेट संबंधित विभाग समय से पूरे करें ताकि हम बरसाती पानी का अधिक से अधिक संचयन कर सकें । उपायुक्त यशपाल गुरुवार साईं वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी विभागों के साथ जल शक्ति अभियान की समीक्षा कर रहे थे । उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए बनाए जा रहे स्रोत आने वाली पीढिय़ों के भी काम आएंगे। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को व्यर्थ न जाने दें। जल शक्ति अभियान में शामिल जल संचयन के स्रोत पुराने तालाबों, कुओं व टैंक आदि का जीर्णाेद्धार करने के साथ-साथ पौधारोपण भी करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने टारगेट निर्धारित समयावधि में पूरा करें।
- Advertisement -

MOST POPULAR