Home Tags #संजीव कौशल

Tag: #संजीव कौशल

गर्मी में लू से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियां व प्रबंध...

फरीदाबाद, 15 मार्च। मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल ने आज आगामी गर्मी के मौसम में हीट वेव व हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षात्मक बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

फरीदाबाद : प्रत्येक कोविड मरीज के 15 से ज्यादा संपर्क ट्रेस...

फरीदाबाद, 23 अप्रैल। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग संजीव कौशल ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांटेक्ट ट्रैसिंग व माईक्रो कंटेनमेंट जोन पर ज्यादा ध्यान फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिलता है उसके कम से कम 15 संपर्कों की कांटेक्ट ट्रैसिंग की जाए और टेस्टिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि हमें संक्रमण के इस चक्र को तोडऩा है लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवानी हैं। वीडियो कांफ्रेस में निर्देश देते हुए उन्होंने जिला में बैड की स्थिति के बारे में क्रमश: समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्राईवेट अस्पतालों से लगातार संपर्क में रहें। प्रत्येक अस्पताल से लगातार एडमिशन व डिस्चार्ज की जानकारी लें और इसे पोर्टल पर अपलोड करें ताकि मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने मीटिंग में जिला में ऑक्सीजन की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और प्रत्येक अस्पताल को हम ऑक्सीजन समय पर उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए एक नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति करें ताकि अस्पतालों व ऑक्सीजन सप्लाई में पूरी तरह से तालमेल हो सके। इस पर उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान को इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
- Advertisement -

MOST POPULAR