Home Tags #सचिव संजीव कौशल

Tag: #सचिव संजीव कौशल

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मिशन मोड में किया जाए कार्य...

पलवल, 04 अगस्त। प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरूवार को राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक जिला को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य करने के संबंध में वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए सबसे महत्वपूर्ण अभियानों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान के प्रति संवेदनशील हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन प्लस ग्रामीण अभियान के सभी घटकों पर मिशन मोड में लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें, ताकि आगामी तीन माह मेें लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। वीसी में उपायुक्त नेहा सिंह ने मुख्य सचिव संजीव कौशल को उनके द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए

फरीदाबाद, 11 जुलाई। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज मंगलवार को चण्डीगढ़ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ एनकोर्ड की 5वीं राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं अंत्योदय (सेवा) विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार, महानिदेशक जेल, श्री मोहम्मद अकील और एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल सहित हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अवैध खनन को लेकर...

फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए अवैध स्थलों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने निर्देश दिए कि प्रदेश में सुरक्षा और माइनिंग में कही भी गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान मेलों का तीसरे फेज आयोजन 28 अप्रैल से शुरू...

फरीदाबाद,20 अप्रैल। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद में मुख्यमंत्री अन्तोदय परिवार उत्थान मेलों का तीसरे फेज का आयोजन 28 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल प्रातः 10:00 बजे  से बल्लभगढ़ के बीडीपीओ ब्लॉक में जिला के बल्लभगढ़ क्षेत्र के लिए लगाने के साथ शुरू किए जाएंगे। वहीं इसके बाद 30 अप्रैल को फरीदाबाद सेक्टर-16 के बीडीपीओ ब्लॉक में और 01मई को तिगांव के शहीद स्मारक कॉलेज में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब परिवारों को रोजगार देने के लिए लगाए जाएंगे। इसी क्रम में 02 व 03 मई को फरीदाबाद एमसीएफ के शहरी क्षेत्रों के सेक्टर-12 खेल परिसर में रोजगार मेले प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने की बड़खल झील, सूरजकुंड सहित फरीदाबाद में...

फरीदाबाद,17 अप्रैल। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में विडियो कांफ्रेंस के जरिये बड़खल झील, सूरजकुंड सहित फरीदाबाद के अन्य पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में फरीदाबाद के पर्यटन स्थलों की विकासात्मक योजनाओं और परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी आपसी तालमेल करके अमलीजामा पहनाना सुनिश्चित करें।

ग्रुप-सी के करीब 28,000 रिक्त पदों के लिए जल्द होंगी परीक्षा:...

फरीदाबाद, 04 जुलाई। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा में जल्द ही ग्रुप-सी के करीब 28,000 रिक्त पदों के लिए परीक्षाएं करवाई जाएंगी। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिला में उक्त पदों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियों में लग जाएँ। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

फरीदाबाद : स्वामित्व योजना को प्रभावी ढंग से लागू करें :...

फरीदाबाद, 13 सितम्बर। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को अपनी संपत्तियों के दस्तावेज हासिल हो सके इसके लिये इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करें। यह आवश्यक दिशा-निर्देश राजस्व विभाग के वित्तायुक्त संजीव कौशल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपायुक्त एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आज यहाँ दिए। उन्होंने कहा कि अब तक गांवों में आबादी की भूमि का कोई दस्तावेजीकरण नहीं होता था। इस योजना के तहत अब संपत्ति को लेकर भ्रम और झगड़े खत्म होंगे। इससे गांव में विकास योजनाओं की प्लानिंग में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि शहरों की तरह गांवों में भी लोग बैंकों से लोन ले सकेंगे। इस से पंचायत में होने वाले विकास कार्यों, खर्च होने वाले फंड और आने वाली योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि क्या योजना चल रही है, कितना पैसा खर्च हो रहा है।

फरीदाबाद : सभी विभाग पूर्ण तालमेल के साथ विकास कार्यों को...

फरीदाबाद, 30 अगस्त। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण तालमेल के साथ विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें। किसी विकास कार्य में कोई विभागीय अड़चन आने पर तुरंत एक दूसरे से संपर्क करें और समस्या का समाधान करें। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल सोमवार को फरीदाबाद में जिला की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि अधिकारी जिस में विकास कार्य की कार्य योजना तैयार करें उसके साथ साथ उसे पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखें और निर्धारित समय में उस कार्य को पूर्ण करें ताकि आम जनता को समय पर उसका लाभ मिल सके। मीटिंग में उन्होंने सबसे पहले परिवार पहचान पत्र के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना के संबंध में प्रत्येक व्यक्ति को यह अवश्य सूचित करें कि इसका लाभ क्या है।

फरीदाबाद : जिला के प्रगतिशील किसानों पर तैयार होंगी डॉक्यूमेंट्री, बुकलेट...

फरीदाबाद 9 जून। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि जिला के प्रगतिशील किसानों की सफलता की कहानी प्रत्येक किसान तक पहुंचाने के लिए सभी किसानों पर एक डॉक्यूमेंट्री तैयार की जाएगी और एक बुकलेट प्रकाशित करवाई जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री व बुकलेट में प्रत्येक किसान की सफलता की कहानी उनका नाम मोबाइल नंबर और अन्य सभी जानकारियां मुहैया करवाई जाएंगी।

फरीदाबाद : किसी भी आपदा से निपटने के लिए स्मार्ट सिस्टम...

फरीदाबाद, 8 जून। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि कोरोना की आपदा के दौरान सभी अधिकारियों ने तालमेल के साथ बेहतरीन कार्य किया है और इसी की बदौलत हम इस महामारी से निपट पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई आपदा आती है तो हमें इसके लिए अपने संसाधनों को और अधिक मजबूत करना होगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल मंगलवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
- Advertisement -

MOST POPULAR