Home Tags # सूरजकुंड मेला

Tag: # सूरजकुंड मेला

सूरजकुंड मेला परिसर में हुई प्रश्नोत्तरी व लघु कथा लेखन प्रतियोगिताओं...

सूरजकुंड (फरीदाबाद),14 फरवरी। सुरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर में हर रोज अलग-अलग स्कूली विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाकर उनके हुनर को निखारने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है। बुधवार को प्रश्नोत्तरी व लघु कथा लेखन की जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं। प्रश्नोत्तरी की जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में आर्शिवाद पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के अथर्व ने प्रथम, अल्पजा कॉन्वेंट स्कूल फरीदाबाद के वैभव ने द्वितीय और आइडियल पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की श्रिया झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में नालंदा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के रजनीश ने प्रथम, आदर्श पब्लिक स्कूल फरीदाबाद की मनीषा ने द्वितीय तथा रैयान इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद की गर्विता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मेले में आया बॉयोस्कोप पर्यटकों को करवा रहा है राम मंदिर...

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 13 फरवरी। भारत देश के विभिन्न मोनूमेंट्स को एक ही स्थान पर लोगों को दिखाने का कार्य बाबा जी का बॉयोस्कोप कर रहा है। 37वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में राजस्थान के भिलवाड़ा क्षेत्र से आए शिवम देश के विभिन्न मोनूमेंट्स को अपने बॉयोस्कोप के जरिए मेला घूमने आए पर्यटकों को अनोखे अंदाज में दिखा रहे हैं। मात्र 50 रुपए के शुल्प पर वे पुराने समय में दिखाए जाने वाले चलचित्र की तर्ज पर ही वे बॉयोस्कोप को चकरी को घुमाकर झांसी व चित्तौरगढ का किला, कुतुब मिनार, दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल जैसे अन्य स्थलों के चित्रों को दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बॉयोस्कोप में एक

मेले की चौपाल कलाकारों के हुनर को प्रदर्शित करने का एक...

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 06 फरवरी। 37वां सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला केवल हस्तशिल्प व कलाकृतियों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है अपितु यहां पर स्थापित चौपालों पर हर रोज दिनभर देश व विदेश के विख्यात कलाकार अपनी कला के हुनर का प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं। चौपाल कलाकारों के हुनर को प्रदर्शित करने का एक अच्छा मंच है। मेले की बडी चौपाल व छोटी चौपाल के नजदीक से गुजरने वाले पर्यटक कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन को देख व सुनकर उनकी ओर जाने से अपने आप को रोक नहीं पाते हैं। मंगलवार को भी देश व विदेश के आर्टिस्टों ने छोटी चौपाल पर अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।

दिवाली मेला उत्सव बड़ी चौपाल पर आयोजित पोस्टर मेकिंग तथा कैंडल...

सूरजकुंड, (फरीदाबाद) 07 नवंबर। सूरजकुंड मेला परिसर में आगामी 10 नवंबर तक आयोजित सूरजकुंड मेला परिसर में प्रथम दिवाली उत्सव के पांचवे...

6वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला 2023 का हुआ शुभारंभ

फरीदाबाद, 02 फरवरी। सूरजकुंड मेला मैदान की बङी चौपाल, फरीदाबाद में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए श्री अरविंद सिंह, आईएएस, सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि "36वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला -2023 एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इतिहास रचने जा रहा है। 36वां संस्करण दुनिया भर से और पूरे भारत से अभूतपूर्व भागीदारी का गवाह बनेगा। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 36वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता 3 फरवरी, 2023 को शाम 4:00 बजे करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा के माननीय पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल, श्री कृष्ण पाल, माननीय केंद्रीय बिजली और भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार तथा श्री मूलचंद शर्मा, परिवहन मंत्री, खान और भूविज्ञान, चुनाव और उच्च शिक्षा, श्रीमती सीमा त्रिखा, एमएलए, बडखल भी उपस्थित रहेंगी। हरियाणा पर्यटन निगम के अध्यक्ष डॉ. अरविंद यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे।

होलोग्राम लगा होगा सूरजकुंड मेला में बिकने वाली टिकटों पर, डुप्लीकेट के...

फरीदाबाद, 20 जनवरी। पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने कहा कि तीन फरवरी से शुरू होने वाला अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला इस बार अन्य वर्षों की अपेक्षा ज्यादा भव्य व विशाल होगा। उन्होंने कहा कि मेले में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आगमन को देखते हुए इस बार मेले में टिकटों की बिक्री में पारदर्शिता पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टिकट पर होलोग्राम लगाया जाएगा। इससे न तो डुप्लीकेट टिकट तैयार होगी और न ही फोटोस्टेट हो सकेगी। श्री सिन्हा शुक्रवार को होटल राजहंस में

35वें सूरजकुंड मेला में लगी प्रदर्शनी में हरियाणा के विकास की...

सूरजकुंड, 26 मार्च। 35वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा अभिलेखागार विभाग के सहयोग से आजादी का...

३५ अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला फरीदाबाद सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय गायन की...

सूरजकुंड, 23 मार्च। चौपाल पर आज शाम सांस्कृतिक संध्या के दौरान अनिरुद्ध वर्मा तथा साथियों ने पाश्चात्य धुनों पर शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के यास्मीन सिंह ने कत्थक नृत्य शैली में भगवान श्रीकृष्ण की लीला को दर्शकों के समक्ष प्रकट किया। चौपाल पर आज शाम को पर्यटन विभाग के मेला प्रशासक डा.नीरज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोनीपत जिला परिषद के एडिशनल सीईओ अमित मान भी उपस्थित रहे। अनिरुद्ध वर्मा कलेक्टिव ग्रुप के गायक-गायिकाओं ने राग-रागनियों पर आधारित शास्त्रीय गायन की रचनाएं प्रस्तुत कीं। इनमें प्रतीक नरसिम्हा, सप्तक चटर्जी, काव्या सिंह, आस्था मांडले तथा श्रद्धाश्री ने सुन सुन री अब मोरी बात बलमा.., शंकर डमरू बाजे...कजरा कारे कजरा कारे...आदि रचनाएं प्रस्तुत कीं।

35वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला की सभी तैयारियां पूरी, 19 मार्च से...

फरीदाबाद, 27 फरवरी। हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रधान सचिव एवं सूरजकुंड मेला अथॉरिटी के वाईस चेयरमैन एमडी सिन्हा ने कहा कि 35 वां इंटरनेशनल सूरजकुंड मेला इस बार 19 मार्च से 4 अप्रैल तक मनाया जाएगा। कोविड-19 महामारी के बाद की परिस्थितियों से उभरते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस गतिविधि को पूरी धूमधाम से साथ आयोजित किया जाएगा। मेला को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्री सिन्हा रविवार को होटल राजहंस में सभी विभागों के साथ मेले की समीक्षा के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
- Advertisement -

MOST POPULAR