Home Tags #हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

Tag: #हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

नशा मुक्ति अभियान चलाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया जनता को...

फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, 06 सितंबर। फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि अच्छे संस्कारवान युवा की नशावृति से बचाव पहली निशानी होती है। वहीं पृथला के विधायक नयन पाल रावत ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान चलाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को सकारात्मक दृष्टिकोण का संदेश देने का काम किया है। आज बुधवार को दोपहर साइक्लोथॉन/ साईकिल रैली के सम्मान और नशे के विरोध में बल्लभगढ़ अनाज मंडी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को विधायक अपना संदेश दे रहे थे। 

सीपी राकेश आर्य और डीसी विक्रम सिंह ने किया गांव खोरी...

फरीदाबाद,06 सितम्बर। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 1 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा करनाल से रवाना की गई साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) का फरीदाबाद जिले की सीमा खोरी जमालपुर गांव में प्रवेश करने पर पुलिस आयुक्त राकेश आर्य व उपायुक्त विक्रम सिंह, ज्वाइंट सीपी ओमप्रकाश नरवाल, एडीसी आनंद शर्मा एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल अमित मान व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में युवा महिलाएं में बच्चे भी यात्रा का स्वागत करने के लिए उमड़े। यात्रा का स्वागत करने के पश्चात सभी अधिकारियों व युवाओं ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया।

फरीदाबाद में अगले एक वर्ष में ढाई हजार करोड़ रुपए की...

फरीदाबाद, 20 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में अगले एक वर्ष के दौरान एफएमडीए द्वारा ढाई हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। इन विकास कार्यों में फरीदाबाद से नोएडा के बीच नई सड़क का निर्माण एक महत्वपूर्ण परियोजना है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को सेक्टर 22-23 में एफएमडीए द्वारा पिछले एक वर्ष में पूरी की गई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

बच्चों में संस्कारों का विकास करने के लिए शिक्षा सबसे बेहतरीन...

फरीदाबाद, 20 नवंबर- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बच्चों में संस्कारों का विकास करने के लिए हमें शिक्षा के माध्यम को अपनाना होगा और हमें यज्ञ तथा योग जैसी प्राचीन पद्धतियों को शिक्षा में शामिल करना होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रविवार को ओम योग संस्थान पाली के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

चिंतन शिविर का दूसरा दिन : प्रधानमंत्री के संबोधन से हुआ...

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि साइबर माध्यम से सप्ताहांत या सार्वजनिक अवकाश के दौरान होने वाले आर्थिक अपराधों की शिकायत मिलने पर पीड़ितों के बैंक खातों को त्वरित ब्लॉक करने के लिए केंद्र सरकार बैंकों को निर्देश जारी करें। ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए बैंकों का सिस्टम 24 घंटे सातों दिन एक्टिव रहना चाहिए। वर्तमान समय में अवकाश के दौरान समय पर सूचना मिलने के बावजूद बैंक खाते ब्लॉक नहीं होने पर पीड़ितों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने केंद्र से यह मांग सूरजकुंड में चल रहे दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन के पहले सत्र में साइबर अपराध विषय पर आयोजित चर्चा के दौरान अपने संबोधन के दौरान रखी।

प्रधानमंत्री मोदी ने फरीदाबाद में ‘अमृता अस्पताल’ का किया उद्घाटन

फरीदाबाद, 24 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में देश के सबसे बडे अमृता अस्पताल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इस मौके पर माँ अमृता आनंदमयी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मौजूद रहे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल की इस प्रथम बेला में मां के आशीर्वाद का अमृत देश को मिल रहा है। फरीदाबाद में आरोग्य का इतना बड़ा संस्थान प्रतिष्ठित हो रहा है। यह बिल्डिंग और टेकनॉलिजी से जितना आधुनिक है सेवा, संवेदना और आध्यात्मिक चेतना के हिसाब से भी उतना ही अलौकिक है। यहां आधुनिकता और अध्यामिकता का समागम देखने को मिल रहा है। यह गरीबों के लिए सुलभ और सस्ते इलाज का माध्यम बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सेवा के इतने बड़े महायज्ञ के लिए वे अम्मा के आभारी हैं। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई की देश की दूसरी संस्थाओं के लिए ये प्रकल्प आदर्श बनेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृता अस्पताल के शुरू होने से ना केवल फरीदाबाद और हरियाणा राज्य के लोगों सुविधा मिलेगी बल्कि दिल्ली एनसीआर की पूरी आबादी को भी यहां उपचार की सुविधा मिलेगी।

पीएम नरेंद्र मोदी फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का करेंगे लोकार्पण

अग्रवाल ने लिया जायजा, पीएम की मेजबानी के लिए हरियाणा सरकार ने किए खास इंतजाम फरीदाबाद, 23 अगस्त। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बुधवार को फरीदाबाद में अमृता अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल फरीदाबाद पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का मंगलवार को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल ने जायजा लिया। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर 88 में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आस-पास के क्षेत्र में हरियाणा सरकार ने मेजबानी के लिए खास इंतजाम किए हैं।

लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करके दुकानदारों को सौंपे मालिकाना...

फरीदाबाद, 19 जून। हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करने की घोषणा के अंतर्गत बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने आज फरीदाबाद नगर निगम के कांफ्रेंस हाल में फरीदाबाद के 33 दुकानदारों को मालिकाना हक के कागज सौंपे। श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस अवसर पर दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौटाते हुए कहा कि वर्ष 2015 से फरीदाबाद के लगभग 1500 दुकानदारों की मांग पर अथक प्रयास करते हुए हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करने का निर्णय लेते हुए समस्त हरियाणा में लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करने की पॉलिसी को वर्ष 2021 में हरी झंडी देते हुए दुकानदारों की लगभग 3 दशक पुरानी मांग पूरी की है। इस पॉलिसी के आने के बाद से आज तक 64 दुकानदारों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे जा चुके हैं।

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सूरजकुंड...

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 29 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से 1857 की क्रांति के महान क्रांतिकारियों के बलिदान को नाटक के जरिए याद किया गया। विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में हो रहे इस कार्यक्रम की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 26 मार्च को हिसार से शुरुआत की गई थी। सूरजकुंड मेले बड़ी चौपाल से आज पूर्व सांसद केसी त्यागी ने इसका दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।

सूरजकुंड में विदेशियों ने बताई हरियाणा से जुड़ी मनोहर बात

सूरजकुंड (फरीदाबाद), 27 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी की उपस्थिति में लैटिन अमेरिकी व कैरेबियाई क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक देशों के भारत में मौजूद प्रतिनिधियों ने रविवार को जमकर हरियाणा की प्रशंसा की। सूरजकुंड में आयोजित हरियाणा-एलएसी सम्मेलन के दौरान राउंड टेबल डिस्कशन के दौरान अनेक प्रतिनिधियों ने हरियाणा की कला-संस्कृति, कृषि, खेल, आईटी सेक्टर, इंडस्ट्रीज व अन्य पहलुओं को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने भी ध्यानपूर्वक इन प्रतिनिधियों की बातों को सुना और विभिन्न देशों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब भी दिया। देश के महत्वपूर्ण राज्यों में हरियाणा की विशिष्ट पहचान
- Advertisement -

MOST POPULAR